जवाली, राजेश कतनौरिया
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमाड के प्रांगण में आज 30वे राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का समापन शनिवार को हुआ। इस अवसर पर 74 विद्यालयों से 500 से अधिक विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिनमें इन्नोवेटिव साइंस मॉडल, साइंस सीनियर और जूनियर प्रश्नोत्तरी, साइंस सीनियर और जूनियर एक्टिविटी और मैथ ओलंपियाड जूनियर सीनियर सेकेंडरी शामिल थे ।
वाल विज्ञान प्रश्नोत्तरी में सीनियर सेकेंडरी क्रमशः प्रथम (सानिया अंजलि) , द्वितीय (गोरव, सिमरन ) तृतीय स्थान(रिमझिम हर्षित) सीनियर वर्ग (रूरल) में क्रमशः प्रथम (साहिल अतुल) , द्वितीय (प्रतिभा, सोहम) तृतीय (निखिल सुहानी) स्थान सीनियर वर्ग (अर्बन) में क्रमशः प्रथम (रिद्धिमा, संस्कृति ) , द्वितीय (सुमित , वंश ), तृतीय (साक्षी, काशवी ) स्थान, जूनियर क्रमशः (अर्बन) प्रथम (राधिका, सिमरन) , द्वितीय ( शाईना अनशीत) तृतीय स्थान (आशिक़ा, सुनिधि) ,
जूनियर क्रमशः (रूरल) प्रथम (समर्थ , अवनी) , द्वितीय ( अनिरुद्ध, दिव्याशी ) तृतीय स्थान (रुचि , द्विपाक्षी) , ऐक्टिविटी में सीनियर सेकेंडरी क्रमशः प्रथम वनशीका , द्वितीय राजवर्धन तृतीय स्थान वनशीका सीनियर वर्ग में क्रमशः प्रथम , द्वितीय तृतीय स्थान जूनियर (अर्बन) क्रमशः प्रथम अखिल , द्वितीय जितेन्द्र तृतीय स्थान कृष्ण , मैथेमेटिक ओलिंपियाड में सीनियर सेकेंडरी क्रमशः प्रथम क्षितिज , द्वितीय अरनव तृतीय स्थान अरचीता सीनियर वर्ग में क्रमशः प्रथम स्वस्तिक , द्वितीय बंश तृतीय स्थान आयुष जूनियर क्रमशः प्रथम दिव्यम, द्वितीय मिताली, तृतीय स्थान नंदिनी और माडल प्रतियोगिता में प्रथम ईश्व, द्वितीय निपुण और तृतीय स्थान अमानत स्थान पर रहे ।
स्कूल प्रधानाचार्य पी सी कपूर ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस उपलक्ष्य में विद्यालय के विज्ञान अध्यापकों अंजना , रविंद्र कुमार, समरजीत, सुनीता, बलवीर ठाकुर , सुरेखा , इकबाल सिंह, राजीव धीमान, उमेश कुमार, अशोक कुमार, पंकज धीमान, मनोज कुमार, संजय ठाकुर, राहुल शर्मा व विद्यालय के समस्त शिक्षक व प्रशिक्षु शिक्षक उपस्थित रहे ।
0 Comments