Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विश्वविद्यालय किसानों का दूसरा घर : कुलपति एच के चौधरी

लाहुली और कांगड़ा जिला की महिला कृषकों के समापन प्रशिक्षण पर बोले 

पालमपुर, रिपोर्ट
चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में 
एकीकृत कृषि पर छह दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ । कुलपति प्रो एच.के.चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में स्पीति (लाहौल और स्पीति) और बैजनाथ ब्लॉक के प्रत्येक 25 प्रशिक्षु कृषकों को संबोधित करते हुए इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि किसानों को उनके प्रशिक्षण और विश्वविद्यालय के पहले दौरे के दौरान बहुत कुछ प्राप्त हुआ है।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय किसानों का दूसरा घर है। उन्होंने कहा कि अन्नदाता कड़ी मेहनत करता है और मानवता का भरण पोषण करता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रशिक्षण के दौरान नए अर्जित कौशल से उन्हें अपनी कृषि आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कृषकों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। 
 कार्यक्रम में निदेशक विस्तार शिक्षा
डॉ. वी के शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण एसजेवीएन फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित किया गया था। 
निदेशक अनुसंधान डाक्टर एसपी दीक्षित और डाक्टर लव भूषण ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
 इस दौरान स्पीति और बैजनाथ की कृषक महिलाओं ने भी प्रशिक्षण के बारे में अपनी प्रतिक्रिया साझा की।

Post a Comment

0 Comments

एनएच अथॉरिटी ने दोनों तरफ लगाए चेतावनी बोर्ड