समापन अवसर पर प्रेस क्लब पालमपुर के अध्यक्ष जसवंत कठियाल ने मुख्यतिथि के रूप के शिरकत
पालमपुर,रिपोर्ट
उपमण्डल पालमपुर के अंतर्गत गरला पनतेहड़ में दशहरा उत्सव का रावण, कुंभकर्ण, मेघनाथ के पुतलों के दहन के साथ धूमधाम से समापन हुआ। समापन अवसर पर प्रेस क्लब पालमपुर के अध्यक्ष जसवंत कठियाल ने मुख्यतिथि के रूप के शिरकत की। मेला कमेटी को बधाई देते हुए मुख्यतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन आपसी भाईचारे व मेल मिलाप को बढाने में हमेशा सहायक रहे हैं। उन्होंने कहा कि रावण दहन का मतलब बुराई पर अच्छाई को जीत है।उन्होंने कहा कि रावण का दहन तो भगवान राम ने धनुष से किया था, लेकिन यहां आज सबको अपने अंदर छुपे रावण का भी दहन संस्कारों व इच्छाशक्ति से करना होगा तभी समाज के उस सार्थक रूप की परिकल्पना की जा सकती है। मेले के समापन पर कई सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए।
जिन्हें मेला कमेटी द्वारा स्मृति चिन्ह व मिठाई भेंट कर सम्मानित किया गया। मेले में कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें बोदा की टीम विजेता व उपविजेता सुलह यूथ क्लब रहा । विजेता टीम को 3100 व स्मृति चिन्ह वहीं उप विजेता को 2100 व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। अंडर 14 कबड्डी में विजेता पनतेहड़ को 1500 व ट्रॉफी व उप विजेता गरला की टीम को 1000 व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
मुख्यतिथि ने मेला कमेटी को सफल आयोजन के लिए 5100 रुपये आर्थिक सहायता दी। दशहरा मेला कमेटी पंतेहड़, गरला व सुलाह द्वारा विधिवत रूप से झंडा रस्म व ढोल नगाड़ों नाग मंदिर में पूजा अर्चना कर राम लक्ष्मण सीता की झांकियां निकाल कर रावण मेघनाथ कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। मौके पर जिला परिषद सदस्य सन्तोष चौधरी, मेला कमेटी प्रधान राजीव कुमार, उप प्रधान व गरला के प्रधान किशोरी लाल, संयुक्त सचिव जगत राम, मुख्य सलाहकार विनोद चौधरी, पूर्व सीपीएस जगजीवन पाल, राज कुमार, प्यार चन्द कटोच व कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
0 Comments