Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हार्मी ऑफ पाइन्स को डीजीपी डिस्क से किया सम्मानित

पालमपुर के अशीष को भी मिला सम्मान

पालमपुर, प्रवीण शर्मा
डीजीपी बीपीआरएंडडी के सामने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पूरी टीम "हार्मी ऑफ पाइन्स" को डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह 3 अक्टूबर को चंडीगढ़ "केंद्रीय जासूसी प्रशिक्षण संस्थान" में प्रशस्ति प्रमाण पत्र के साथ आयोजित किया गया । 
इस दौरान डीजीपी बीपीआरएंडडी (पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो)  बालाजी श्रीवास्तव आईपीएस ने पाइन्स की पुरी टीम हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑर्केस्ट्रा को डीजीपी डीआईएससी पुरस्कार दिया। इस टीम में  दो कांगड़ा के जवान भी शामिल हैं जिनके नाम कमल और आशीष है। आशीष तहसील पालमपुर के ठंडोल गांव के रहने वाले हैं।

Post a Comment

0 Comments

गर्मी बढ़ने के साथ चर्म रोगों की चपेट में आ रहे लोग