Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वीरेंद्र कंवर ने किए लगभग तीन करोड़ की विकास योजनाओं के लोकार्पण


ऊना, रिपोर्ट 
हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं तथा पूरे प्रदेश में एक समान विकास कार्य हुए हैं। सरकार के इन प्रयासों से आम व्यक्ति के जीवन में गुणात्मक सुधार के साथ-साथ उनकी आय में भी बढ़ोतरी हुई है। यह बात ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन तथा मत्स्य विभाग मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऊना, टकारला, जोह, पिरथीपुर, बसाल तथा थानाकलां में विभिन्न विकास कार्यों के भूमि पूजन तथा लोकार्पण अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विकास एक नियमित प्रक्रिया है तथा केंद्र सरकार के सहयोग के बिना इसे आगे बढ़ाना एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से केंद्र में शासित मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश की उदार आर्थिक मदद की है। परिणाम स्वरूप विकास की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश देश के छोटे राज्यों में अग्रिम पंक्ति में शामिल है।
उन्होंने मुख्य मंडी यार्ड ऊना में 12 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित तीन बूथों, उप मंडी यार्ड टकारला में 2 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित आठ सब्जी मंडी की दुकानों, पेवर कार्य, शैड व चारदीवारी तथा 35 लाख रुपए की लागत से स्थापित आलू ग्रेडिंग मशीन का भी लोकार्पण किया। उन्होंने गगरेट विधानसभा क्षेत्र के तहत गांव जोह में हाल ही में स्त्रोनत पशु चिकित्सालय तथा गांव पिरथीपुर में नव स्वीकृत राशन डिपो, कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव बसाल हाल ही  में खोले गए  कृषि विभाग के विषयवाद विशेषज्ञ कार्यालय, थानाकलां में विद्युत विभाग के मंडल कार्यालय तथा उप मंडलीय भू संरक्षण अधिकारी कार्यालय का विधिवत शुभारंभ के अलावा विद्युत उपमंडल थानाकलां के कार्यालय भवन का शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर ऊना में हिमाचल प्रदेश  छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, जोह में गगरेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश ठाकुर, पशुपालन  विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर जय सिंह सेन, टकारला में चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलवीर सिंह चौधरी, कृषि विभाग के उपनिदेशक कुलभूषण धीमान, तथा थानाकलां में जिला परिषद उना के उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, विधुत मंडल थानांकलां के अधिशासी अभियंता राहुल पुरी, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल सहगल सहित कृषि विद्युत तथा पशुपालन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

भानुपल्ली से बिलासपुर रेल लाइन होगी आधुनिक संचार प्रणाली से लैस