Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नरेन्द्र मोदी का चम्बा में बहुत स्वागत:शांता कुमार

पालमपुर, रिपोर्ट 
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं - पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि 13 अक्तूबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  चम्बा में पधार रहे है। स्वास्थ्य कारणों से मैं उपस्थित नहीं हो पाऊंगा । तन से न सही पर मन से मैं वही पर रहूंगा। उन्होंने कहा की नरेन्द्र मोदी  का हार्दिक स्वागत करता हॅू और चम्बा के भाई-बहिनों को बधाई देता हूं।
उन्होंने कहा कि चम्बा के भाई-बहिनों ने लम्बे समय तक मुझे प्यार व सहयोग दिया था।

उन्होंने कहा कि जिस चम्बा चौगान में प्रधानमंत्री भाषण देगे वह चौगान ऐतिहासिक है। आज से 42 वर्ष पहले मैंने मुख्यमंत्री के रूप में हिमाचल प्रदेश में अन्त्योदय योजना प्रारम्भ की थी। उस योजना का उदघाटन चम्बा के सबसे अधिक गरीब पृिथू से करवा कर एक नया इतिहास बनाया था । उस योजना में हिमाचल के एक लाख सबसे अधिक गरीब लोगों को चुन कर सब प्रकार की सहायता से उन्हें गरीबी की रेखा से ऊपर उठाया था ।

शान्ता कुमार ने कहा जब वह केन्द्र सरकार में खाद्य मंत्री थे तो श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन 25 दिसम्बर, 2000 को विश्व के इतिहास की गरीबों के लिए सबसे बड़ी योजना अन्त्योदय अन्न योजना का उदघाटन हुआ था । प्रदेश अन्त्योदय परिवार चुनने में समय लगा रहे थे । मैं उस योजना को किसी भी प्रदेश से बहुत जल्दी आरम्भ करना चाहता था। मेरे आग्रह पर प्रेम कुमार धूमल ने हिमाचल प्रदेश में अन्त्योदय परिवारों का चयन पूरा किया और आज से 21 वर्ष पहले इसी चम्बा चौगान में पूरे भारत की उस महत्वपूर्ण योजना अन्त्योदय अन्न योजना का उदघाटन किया गया था ।

 प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  उसी चौगान में महत्वपूर्ण जनसभा को सम्बोधित करके तीसरी बार एक नया इतिहास बना रहे है। यह चम्बा का चौगान इन तीन ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह है। उन्होंने मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर  से आग्रह किया है कि इस इतिहास की याद दिलाने के लिये चौगान में एक पट्टिका लगवायें ।

Post a Comment

0 Comments

भानुपल्ली से बिलासपुर रेल लाइन होगी आधुनिक संचार प्रणाली से लैस