कुलदीप कुमार राणा को मीडिया प्रभारी का दायित्व
पालमपुर, रिपोर्ट
पूर्व सैनिक ब्लॉक कांग्रेस पालमपुर की कार्यकारिणी का गठन वीरवार को विधायक आशीष बुटैल के दिशानिर्देशों अनुसार किया गया। मुख्य सलाहकार कर्नल जगदीश घलोत्रा की अध्यक्षता वाली बैठक में सर्व सम्मति से नायब सूबेदार राज कुमार को अध्यक्ष, हवलदार सुभाष शर्मा मुख्य सचिव, सूबेदार मेजर राकेश घोघरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नायक कुलदीप चंद उपाध्यक्ष, कैप्टन भूरी सिंह सलाहकार, इंस्पेक्टर टीआर कपूर सलाहकार, कैप्टन करतार सिंह संगठन सचिव, हवलदार उत्तम सिंह उप सचिव, सूबेदार कृष्ण कपूर, नायब सूबेदार प्रीतम सिंह व हवलदार होशियार सिंह सचिव तथा कुलदीप कुमार राणा को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।
इसके बाद नव गठित कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन अध्यक्ष राज कुमार की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को सैनिक हित का दल करार देते हुए कहा कि आजादी के उपरांत कांग्रेस पार्टी ने सैनिक हित में अनेकों योजनाएं दीं है, लेकिन कभी भी सैनिक अहित नहीं किया। जबकि भाजपा की केंद्र में सरकार बनते ही सबसे पहले ओआरओपी की अधूरी योजना थोपकर सैनिक वर्ग को ठगा गया। इसके बाद पांच साल की अवधि पूरा होने के बाद भी संशोधन पर रोक लगाई है।
2014 में लागू ओआरओपी का अभी तक संशोधन नहीं हो पाया है। इसके अतिरिक्त सैनिकों की पेंशन बंद करने और पूर्व सैनिक का स्टेटस समाप्त करने के लिए अग्निपथ योजना थोपकर करोड़ों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान केंद्र सरकार ने ईसीएचएस और सीएसडी कैंटीन के फंड पर भी डाका डालकर सैनिकों की सुविधाओं पर विराम लगा दिया है। राज कुमार से कहा कि प्रदेश सरकार भी पूर्व सैनिकों और बलिदानी परिवारों से भेदभाव कर रही है। इसका बदला अब प्रदेश के पूर्व सैनिक इस सैनिक विरोधी सरकार को उखाड़कर देंगे। पूर्व सैनिकों ने एकजुटता से अब कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने एवम् प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का प्रण लिया है। पालमपुर के पूर्व सैनिक एकमत होकर आशीष बुटेल के पक्ष में मतदान करके उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
0 Comments