ऊना, रिपोर्ट
विद्यार्थी जीवन में बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व होता है। खेल गतिविधियां जहां एक ओर प्रतियोगिता की भावना को बढ़ावा देती हैं तो वहीं दूसरी ओर इनसे परस्पर सहयोग तथा सदभावना को भी बल मिलता है। यह बात छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बसदेहड़ा के खेल मैदान में लड़कों की राज्यस्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि खेल शिक्षा का ही महत्वपूर्ण अंग है।
खेलों से बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास तो होता ही है, वहीं खेल प्रतियोगिताओं से नेतृत्व भावना भी विकसित होती है। उन्होंने कहा कि हार और जीत प्रतियोगिता के दो अभिन्न पहलू हैं। एक की जीत होगी तो दूसरे की हार भी निश्चित है। इसलिए खिलाड़ियों को पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ खेलों में हिस्सा लेना चाहिए।
राज्यस्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश के समस्त जिलों सहित खेल छात्रावास ऊना, नादौन व सुंदरनगर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल, कुश्ती, चैस, बैडमिंटन, हॉकी सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेल गतिविधियों के प्रति बच्चों व युवाओं को आकर्षित व प्रेरित करने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी नौकरियों में उत्कृष्ट खिलाडियों के लिए 3 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को दी जाने वाली डाईट मनी को भी 60 से बढ़ाकर 120 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की सुविधा के लिए ऊना विधानसभा क्षेत्र को इंदिरा स्टेडियम के अलावा करोड़ों रुपये से पांच अन्य खेल स्टेडियम की सौगात प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत अप्पर देहलां व बसदेहड़ा में खेल स्टेडियम जनता को समर्पित किए गए हैं तो टब्बा, बहडाला और संतोषगढ़ में खेल स्टेडियमों का निर्माण प्रगति पर है।
सत्ती ने कहा कि जिला ऊना के लिए यह बड़े गौरव की बात ही कि देहलां का युवा खिलाड़ी सुरेन्द्र सिंह प्रो-कबड्डी प्रतियोगिता में टीम की कप्तनी करेगा। हाल ही में गुजरात के गांधीनगर में आयोजित राष्ट्र खेलों में हिमाचल की बेटी सीमा देवी ने 10 हजार मीटर की दौड़ में गोल्ड मैडल हासिल किया। इसके अलावा कॉमन वैल्थ गेम्स-2022 में भारत ने 61 मैडल हासिल किए जिनमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर व 23 ब्रॉन्ज मैडल शामिल हैं। उन्होंने स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य, स्टाफ व बच्चों को बधाई देते हुए प्रशंसा की कि इस स्कूल के 53 खिलाड़ी अंडर-14 और अंडर-19 खेल प्रतियोगिताओं में शामिल हुए हैं।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष पहुलाल भारद्वाज, नगर परिषद अध्यक्षा अंजू बाला, उपाध्यक्ष अजय कुमार सोनी व समस्त पार्षद, शहरी इकाई अध्यक्ष हरीश पराशर, डॉक्टर रामपाल सैणी, ट्रक यूनियन प्रधान अविनाश मनन, उच्च शिक्षा निदेशक जनक सिंह, प्रधानाचार्य राजिंदर माहल, एचएसएसं ऑब्सर्बर सुरेंद्र सहगल, एडीपीएफओ संजय वशिष्ट, रमन सहोड़, राजिंदर बैंस, स्कूल स्टाफ सदस्य तथा सभी जिलों से आए हुए कॉन्टिजेंट मेनेजर व कोच उपस्थित रहे।
0 Comments