Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डलहोजी में महिला हुई साइबर ठगी की शिकार,ठगों ने उड़ाए अढाई लाख

डलहोजी, ब्यूरो
डलहोजी मे एक महिला को फोन पर बिजली का मैसेज आने पर लाखों रुपए का चूना लग गया।जिसकी शिकायत उसने पुलिस स्टेशन में की है।जानकारी के अनुसार महिला विमला महाजन को उनके फोन पर मैसेज आया,कि आपने बिजली का बिल अदा नहीं किया है,आपका बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा।जैसे ही महिला ने इस लिंक को क्लिक किया।जिसके बाद उसके खाते से धीरे धीरे राशि निकलना शुरू हो गई,महिला के खाते से करीब अढाई लाख रुपए निकल गए,और उसका खाता खाली हो गया।
जिसके बाद महिला को एहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गई है।महिला ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।
डीएसपी हेड क्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि पुलिस के पास ठगों द्वारा खाते से पैसे निकालने का मामला दर्ज किया गया है।पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।उन्होंने कहा कि वो भी लोगों को इस बारे में सचेत कर रहे हैं कि किसी को भी फोन पर आए मैसेज के बारे में कोई जानकारी न दें,और मांगे जाने पर ओटीपी भी न दें।लेकिन फिर भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।उन्होंने लोगों से ऐसे मामलों को लेकर सचेत रहने का आवाहन किया है।

Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी