Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आई.टी.आई डोहग में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया


जोगिंदरनगर, जतिन लटावा 

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आई.टी.आई डोहग  में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ चेयरमैन आई.एम.सी शिव कुमार ने दीप प्रज्जवलन करके किया। आई.टी.आई प्रधानाचार्य तनुज शर्मा ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने मुख्यातिथि को संस्थान की वर्ष भर की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया। बैस्ट पास आऊट ट्रेनी छात्र वर्ग का खिताब सुमित राठौर, बैस्ट पास आऊट ट्रेनी छात्रा वर्ग का खिताब कोमल को दिया गया। मोस्ट सपरिटिड (साहसी) का छात्र वर्ग का आदित्य व मोस्ट सपरिटिड (साहसी) का छात्रा वर्ग का खिताब शिवानी के नाम रहा। अनुशासन में सबसे अच्छा रहने पर छात्र वर्ग में अजय व छात्रा वर्ग में पल्लवी पुरस्कृत किए गए।
 बैस्ट स्पोर्टस परसन आफ द इयर छात्र वर्ग में अजय व बैस्ट स्पोर्टस परसन आफ द इयर छात्रा वर्ग में शीतल को पुरस्कृत किया गया। मोस्ट सपरिटिड (साहसी) हाऊस के लिए भगत ङ्क्षसह, ट्रेड पलम्बर व ट्रेनर विरेंद्र पाल को पुरस्कृत किया गया।इस दौरान एक वर्षीय कोर्स में ए.आई.टी.टी परीक्षा में समरी आफ स्टेट मैरिट लिस्ट में अलग-अलग कोर्सों में विभिन्न रैंक पाने पर कृष्ण कुमार, कोमल, रीया, कोमल रानी, दीपक, अंकिता, रजनी, संगीता और वर्षा देवी को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा रीना, कविता, अजय, अनिल, शुभम कौंडल, सुमित राठौर, दिनेश, साक्षी, श्रेया, निशा, शैफाली, तानिया, रीया, कोमल, राधा, आकांक्षा, दीपक, शुभम, समीर, विजय, पवन, दीपक, अंकिता, रजनी, अंजलि, टेक चंद, अजीत कुमार, रोहित कुमार को भी पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य तनुज शर्मा ने दीक्षांत समारोह के अवसर पर प्रशिक्षण पूरा करने के लिए सभी प्रशिक्षुओं को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments