Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जोगिंदरनगर में स्वीप योजना के माध्यम से मतदाताओं को शिक्षित व जागरूक करने के लिए चलाए विभिन्न कार्यक्रम


जोगिंदरनगर, जतिन लटावा 
विधानसभा क्षेत्र के जोगिंदर नगर में स्वीप योजना के
माध्यम से मतदाताओं को शिक्षित व जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। स्वीप माडल अधिकारी श्री खजान सिंह ठाकुर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थानों में जाकर जिन युवकों व युवतियों की आयु पहली अक्टूबर 2022 तक 18 वर्ष हो जाएगी और अभी तक मल नहीं बना है । उन्हें मत  बनाने की आनलाईन जानक वोटर हेल्पलाईन ऐप के माध्यम से दी गई साथ ही बताया गया कि आफ्‌लाईन मत बनाने की प्रक्रिया वी०एल० ओ० के माध्यम से करवाई जा रही है।
 NSVP पार्टल के माध्यम की जानकारी
से मत पहचान पत्र को आधार से लिंक करने की जानकारी 
भी प्रदान की गई। उन्होंने आगे बताया कि विधानसभा
क्षेत्र में दो कालेज व यो आईएटी०आई में नए मतदाताओं
की सुविधा के लिए मतदाता सहायता केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इन संस्थानों के लगभग एक हजार युवक-युवतियों को स्वीप कार्यबुक के अंतर्गत प्रशिक्षित किया गया।

Post a Comment

0 Comments