Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एन के एस डी चांद पब्लिक स्कूल पालमपुर की छात्रा सेजल गौतम ने जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल

पालमपुर,बलजीत शर्मा
एन के एस डी चांद पब्लिक स्कूल पालमपुर की छात्रा सेजल गौतम ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता है।
एन के एस डी चांद पब्लिक स्कूल घुग्गर-पालमपुर की प्लस टू की छात्रा सेजल गौतम ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में एक गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है।
सेजल की माता काजल और पिता आशीष गौतम जोकि पालमपुर में ड्रीम इंटरनेशनल के मालिक हैं, को अपनी इस बहादुर, बेटी पर गर्व है।  
स्कूल के प्रिंसिपल विनीत शर्मा ने अपने स्टाफ सहित सेजल को शुभकामनाएं दी हैं तथा उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। विनीत शर्मा ने बताया कि सेजल के परिश्रम, लग्न और प्रतिभा को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि वह अवश्य राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल और भारत का नाम अवश्य रोशन करेगी।
उल्लेखनीय है कि सेजल की मोटिवेशन उसके कोच निखिल गौतम ने की है और उसे आगे लाने का श्रेय वह स्कूल की फिज़िकल एजुकेशन टीचर  अंशु शर्मा को देती है। जिन्होंने उसे पावर लिफ्टिंग में कुछ विशेष मुकाम हासिल करने हेतु निरन्तर प्रेरित किया और पूरा मार्गदर्शन किया।
पावर लिफ्टिंग कंपीटिशन इंडियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा विला कैमीलिया पालमपुर में आयोजित किया गया था जिसमें सेजल का अगले स्तर के लिए चयन हुआ था।

Post a Comment

0 Comments