Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लोगों से मिल रहा है अपार स्नेह और शक्ति: डॉ पन्ना लाल

धर्मपूर,रिपोर्ट
कांग्रेस पार्टी के डॉक्टर पन्ना लाल  ने टिहरा बाजार, लग्यार, मन्योह , सकोह और सकोहटा गांव में जाकर लोगों से कांग्रेस पार्टी के लिए वोट मांगे । 
डा पन्ना लाल ने कहा की कांग्रेस की 10 गारंटी योजना को लगातार लोगों के बीच रखा जा रहा है   इन योजनाओं को लेकर जनता का भरपुर समर्थन मिल रहा है तथा कांग्रेस की जड़ों को मजबूत किया जा रहा है। लोगों की ओर से भी 10 गारंटी  योजनाओं को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। लोगों में जोश का माहौल बना हुआ है।
             
गौरतलब रहे कि डॉक्टर पन्ना लाल शिशु विशेषज्ञ रहे हैं और लगभग 32 वर्षों की सेवा में से 28 वर्ष की सेवा धर्मपूर विधानसभा क्षेत्र के धर्मपूर, सन्धोल, सरकाघाट में दी है।  जिस कारण जनता से सीधा सम्पर्क रहा है और जो वर्तमान समय में लोगों के बीच जाकर साफ झलकता है।

Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी