Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तंजानिया में फंसे बैजनाथ के ब्रह्म दास की जल्द होगी वतन वापसी


बैजनाथ, सागर सूद
बैजनाथ के सुनपुर के रहने वाले ब्रह्मा दास के वतन लौटने का रास्ता साफ होता दिख रहा है।इस संदर्भ में तंजानिया सरकार की तरफ एक मेल भारतीय उच्चायोग को भेजी गई है।जिसमें कहा गया है कि ब्रह्मा दास को बहुत जल्द और सुरक्षित भारत भेजने की तैयारी हो रही है। गौरतलब है कि ब्रह्मा दास् पुणे महाराष्ट्र के कंपनी में ऑपरेटर के तौर पर काम करता था।जिसके बाद उस कंपनी ने सितंबर 2021 में ब्रह्मा दास को ईस्ट अफ्रीका स्टार्ट कंपनी तंजानिया मे काम करने के लिए भेजा था।ब्रह्म दास में फरवरी 2022 को कंपनी को रिजाइन दिया था,जिसमें उसने कहा था कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब है ,और वह घर जाना चाहता है।
लेकिन कंपनी ने उसका रिजाइन स्वीकार नहीं किया था।जिसके बाद कंपनी ने 8 जून 2022 को रिलीव कर दिया।लेकिन कंपनी ने उसका पासपोर्ट नहीं दिया।जिसके बाद उसने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो वायरल कर भारत सरकार और प्रदेश सरकार से अपने देश मे वापस लाने की गुहार लगाई थी।इस मसले पर सरकार भी लगातार प्रयास कर रही थी।हालांकि अभी उसकी फ्लाइट के बारे में कोई भी कंफर्मेशन नहीं हुई है।लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ब्रह्म दास अपने वतन वापस आ सकेगा।वहीं परिवार वाले भी उसके लगातार राह देख रही हैं।एसडीएम बैजनाथ सलीम् आजम ने बताया कि तंजानिया सरकार की तरफ से ब्रह्मा दास को घर भेजने की पहल की गई है।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक