Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सुख तथा गिंदर के नाम रहा नैंहगल वीर छिंज मेला


अश्विनी / बडूखर 
विधानसभा इंदौरा के दियोठी में बुधवार को  नैंहगल वीर छिंज मेला रोमांचक मुकाबलों के साथ सम्पन्न हुआ। 
इस छिंज मेले में सैकड़ों की तादाद में अलग-अलग राज्यों के देश के पहलवानों ने आकर अपने दंगल से लोगों को आत्म विभोर कर दिया। 
रोमांचित कर देने वाले मुकाबलों के कारण यह छिंज मेला रात 8 बजे संपन्न हुआ। 
कमेटी के प्रधान कुलवीर गुलेरिया, रोमी ठाकुर, संजीव अत्री, संजय सूद, महिंद्र कंवर, सुनीत गुलेरिया, नीटू, संदीप पराशर, सुरेंद्र शर्मा, नरेश अत्री, मनजीत डोगरा, आदि ने कमेटी के पूर्व पदाधिकारियों मास्टर जीत कुमार राजन, राजेंद्र मन्हास, करमचंद डोगरा व मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष सामान्य उद्योग मनोहर धीमान को शॉल व टोपी देकर सम्मानित किया।
हिमाचल प्रदेश सामान्य उद्योग के उपाध्यक्ष मनोहर धीमान ने मुख्य अतिथि के रूप में बड़ी माली के विजेता सुख व उपविजेता गिन्दर तथा छोटी माली के विजेता बिट्टू व उपविजेता गुरप्रीत राजस्थान को 41व 30 हजार तथा 25 व 16 हजार देकर सम्मानित किया। 
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश अभिमान कल्याण सभा के प्रदेश अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह,सुनील पाधा, चौधरी दलवीर सिंह, नानक चंद, संजय राणा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक