Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रोटरी आई अस्पताल मरांडा ने रोटरी क्लब ठियोग के साथ मिलकर ठियोग में लगाया नेत्र शिविर

पालमपुर, रिपोर्ट 
रोटरी आई अस्पताल मरांडा ने रोटरी क्लब ठियोग के साथ मिलकर  ठियोग में नेत्र शिविर लगाया जिसमे लगभग 1400 नेत्र रोगियों की जांच की गई। रोटरी अस्पताल के प्रशासक राघव शर्मा ने बताया कि इस शिविर में 102 रोगियों का कैटरेक्ट का ऑपरेशन किया गया। 
इस  शिविर के समापन समारोह में रोटरी जिला 3080 के गवर्नर वीपी कालटा मुख्यातिथि के रूप में पधारे और उन्होंने रोटरी आई फाउंडेशन द्वारा प्रदेश में नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में की जा रही उल्लेखनीय सेवाओ की सराहना की। 
उन्होंने बताया कि रोटरी आई अस्पताल के योग्य चिकित्सक डॉ रोहित शर्मा के नेतृत्व में पिछले कई वर्षों से ठियोग में शिविर आयोजित किया जा रहा है और इन शिविरों से इस दुर्गम क्षेत्र के हजारों लोग लाभान्वित हुए है। इस शिविर में डॉ रोहित शर्मा,डॉ आशीष के साथ रोटरी नेत्र अस्पताल केएस शर्मा,नितिन राणा,अतुल शर्मा,बलजीत,अशोक ने शिविर में सेवाएं दी। रोटरी क्लब ठियोग के प्रधान सीआर शर्मा व सचिव रमेश हेटा ने रोटरी नेत्र चिकित्सालय मरांडा की समस्त टीम का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments