Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पठानकोट - मंडी नैशनल हाइवे पर भाली के समीप दो युवाओं से 6.11 ग्राम चिपटा बरामद

जवाली ,राजेश कतनौरिया
पुलिस थाना, जवाली के तहत गत रात्रि पठानकोट - मंडी  नैशनल हाइवे पर भाली के समीप दो युवाओं से 6.11 ग्राम  चिपटा बरामद किया गया । युवकों  की पहचान रणवीर सिंह पठानिया पुत्र महिनदर सिंह निवासी हटली  व अमरजीत सिंह सिहूंता निवासी के रूप में हुयी है। 
एएसपी  नुरपूर सुरिंद्र शर्मा ने वताया कि गत  रात्रि नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हूये भाली के समीप दो युवाओं से चिटटा बरामद किया गया। दोनो यूवाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने युवाओं के बिरूद्ध मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 

Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी