Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल प्रदेश 47th अन्तर महाविद्यालय क्रास कंट्री का आयोजन गवर्नमेंट कॉलेज हरीपूर धार में हुआ आयोजन

जोगिंद्रनगर, जतिन लटावा 
हिमाचल प्रदेश 47th अन्तर महाविद्यालय क्रास कंट्री का आयोजन गवर्नमेंट कॉलेज  हरीपूर धार में आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग  मे 150 धविकाओ 
ने हिस्सा लिया । जो कि 40 महाविद्यालय से भाग ले रही थी ,तथा पुरष की 60 महाविद्यालय के 250 धावकों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता महिला राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय की धाविकाओं के सब महाविद्यालय  को पछाड़ कर पहली बाजी मारी तथा तीन धाविकाय, तम्मना, सिया व आस्था , ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के लिए चयनित हुई।  
जोगिन्द्र नगर महाविद्यालय के लगातार दुसरी बार इस  महाविद्यालय क्रॉस कंट्री की प्रतियोगिता में बाजी मारी, प्रशिक्षक गोपाल ठाकुर ने बताया कि प्रतिभावान धाविकाओं ने पहल भी प्रतियोगिताकों में मेडल जीत चुकी है। प्रशिक्षक गोपाल राष्ट्रीय ठाकुर ने आग्रह किया  है ,कि 12 सितम्बर को प्रशासनऔर मुख्यमंत्री के  आगमण में इन्हें मुख्याथिति से समानित करवाए ताकि इनका मनोबल बढे । शिक्षा मंत्री गोबिंद ठाकुर में धाविकाओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

Post a Comment

0 Comments