जयसिंहपुर खेल स्टेडियम के पास खाली पड़ी नई दुकानों को किराये पर देने के लिए खुली नीलामी 15 सितंबर को सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय के हाल में होगी! जयसिंहपुर के एसडीएम अपराजिता चंदेल ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति को 13 व 14 सितंबर को शाम 5 बजे तक जयसिंहपुर एसडीएम कार्यालय के पास पंजीकरण करवाना होगा! दुकानों के मासिक किराये की न्यूनतम बोली 1500/-रू0 मासिक होगी! एक व्यक्ति / परिवार को केवल एक ही दुकान किराये पर दी जाएगी! यदि इसमें किसी प्रकार की अनियमिता पाई जाती है (जैसे दुकान लेकर sublet कर देना) तो आबंटन रद्ध समझा जाएगा।
इस बोली में केवल विकासखंड लम्बागांव की 49 पंचायत के निवासी ही आवेदन करने के पात्र होगें। आवेदन फीस के रूप में 500/-रू0 का बैंक ड्राफट जमा करवाना होगा जो जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला के नाम होगा। दुकानदार जिसे दुकान अलॉट होगी वह अग्रिम धन राशि के रूप में खुली बोली से निर्धारित किराये का छः महीने का किराया सावधि जमा होगा जो जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, कांगड़ा स्थित धर्मशाला को प्लेजड हो 21 दिनों के भीतर जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय धर्मशाला में जमा करवाना होगा।
1 Comments
Why play 40 or 50 paylines when find a way to|you presumably can} utilize the entire screen? Multi-line (or multi-way) free slots video games provide up to as} 4,096 ways to win by having matching symbols run left-to-right and right-to-left. Multi-way slots additionally award prizes for hitting equivalent symbols on adjoining reels. The variance may be excessive however the potential prizes 점보카지노 may be big. Slots are among the many most accessible casino video games on the earth.
ReplyDelete