सिरमौर, रिपोर्ट
सैनवाला, नाहन में आज 18 अगस्त वीरवार को हिमाचल प्रदेश गुर्जर समाज कल्याण परिषद के बैनर तले समाज के बुद्धिजीवियों की पंचायत आयोजित की गई । जिसमे दर्जनों गुर्जर समुदाय के लोगो ने एकत्रित होकर अपने हकों के हितों के लिए आवाज उठाई।
पंचायत में विचार विमर्श होने के पश्चात समस्त गुर्जर बिरादरी द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम DC सिरमौर को ज्ञापन दिया गया। गुर्जर समाज कल्याण परिषद के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि अगर गुर्जर समुदाय के 7.5 % ST कोटे में हाटी या किसी अन्य समुदाय को शामिल किया गया तो उन्हे मजबूरन हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर उतरना पड़ेगा एवं गुर्जर समुदाय अपने हकों की रक्षा के लिए न्यायालय भी जायेगा।
समाज के सदस्यों ने कहा की अगर हाटी समुदाय को ST कोटे से बाहर राजस्थान की तर्ज पर MBC या कोई अन्य आरक्षण दिया जाए तो उससे उन्हे कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन अगर हाटी समुदाय को ST का दर्जा दिया गया तो प्रदेश में विभिन्न जिलों में गुर्जरों द्वार सड़कों पर उतर कर कानूनी दायरे में प्रदर्शन किया जाएगा । समिति के पदाधिकारियों ने कहा की वह जल्द ही इस मुद्दे पर ट्राइबल मिनिस्टर एवं अन्य केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष अपन पक्ष मजबूती से तथ्यों के साथ रखेंगे।
इसके साथ ही गुर्जर कल्याण परिषद ने कहा की वह प्रदेश के जिला मंडी, ऊना, नालागढ़, दून, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा व विभिन्न जिलों में भी प्रदर्शन करेंगे एवं जरूरत पड़ने पर राज्य स्तरीय प्रदर्शन राजधानी शिमला में भी करेंगे।
0 Comments