Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मंदिर भवन निर्माण को समाजसेवी संजीव भंडारी ने दिए छ : लाख रूपये


जोगिंदरनगर ,जतिन लटावा 
आज़ादी के महापर्व के उपलक्ष्य  पर पंचमुखी  महादेव मंदिर लांगणा के द्वारा महिला सम्मान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्यातिथि  के तौर पर समाजसेवी  संजीव भण्डारी और उनकी धर्मपत्नी  श्रीमती मधुबाला  भंडारी  ने शिरकत की । लांगणा पहुँचने के बाद उनका सभी महिला मंडलों स्थानीय जनता के द्वारा स्वागत किया गया और उसके बाद उन्होंने पंचमुखी महादेव मंदिर में पहुँच कर मंदिर में पंचमुखी  महादेव  से आशीर्वाद लिया इस मोके पर गुरूजी स्वामी वसंतगिरी महाराज भी उपस्थित थे और उन्होंने ने भी मुख्यातिथि  महोदय और उनकी धर्मपत्नी  को अपना आशीर्वाद  दिया। 
महिला सम्मान दिवस के उपलक्ष्य  पर पच्चीस महिला मंडलों ने अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई। समाजसेवी संजीव भंडारी ने सभी लोगों को सम्बोधित  करते हुए सबसे पहले सभी का धन्यवाद किया। जिन्होंने इस कार्यक्रम  को सफल बनाने के लिए मंदिर  कमेटी का सहयोग किया और उन्होंने नशे के खिलाफ  भी लोगों को जागरूक किया और उन्होंने पंचमुखी महादेव के मंदिर  भवन के निर्माण के लिए छः लाख रुपये देने की घोषणा की और एक लाख रूपये नगद गुगा महाराज  मंदिर डोहल और पंचमुखी  महादेव मंदिर कमेटी को इक्कावन हजार रुपये नगद दान किये और सभी महिला मंडलों को मैट्रेस और कुर्सियां भी वितरित की गयी। समाजसेवी संजीव भंडारी ने मीडिया से आये हुए लोगों का भी धन्यवाद  किया जो नशे के खिलाफ लोगो को जागरूक करने में उनका सहयोग  कर रहे है ।

Post a Comment

0 Comments