जवाली , राजेश कतनौरिया
पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटला बाजार के दुर्गा माता मंदिर के पास तीन वाहनों की टक्कर से कार चालक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह सात बजे कांगड़ा की ओर जा रहे लोडेड कैंटर से पठानकोट की तरफ जा रही कार से जोरदार टक्कर हो गई, जबकि कैंटर के पीछे आ रही मोटरसाइकिल मंदिर के पास की नाली एवं दीवार के साथ फंस गई।
जिससे मोटरसाइकिल सहित उस पर सवार दोनों लड़कों का बचाव हो गया। जबकि कैंटर से टकराकर कार लगभग पांच मीटर पीछे हटकर दर्जी की दुकान के बरामदे की सलैब को तोडते हुए दुकान के पास रुक गई। कार में लगे हुए एयरबैग खुल जाने से कार चालक की जान बच गई एवं उसे मामूली चोटें आई।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पूरी जांच पड़ताल की एवं दोनो गाड़ियों को राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाकर अपने कब्जे में ले लिया है एवं आगामी कार्रवाई की जा रही है। और दोनों पक्षों में आपस में समझौता हो गया।
0 Comments