योजना के तहत अंतर्राज्यीय बसों में महिलाओं को यह छूट नहीं मिलेगी
दूसरे राज्यों से आने वाली बसों में नहीं मिलेगा लाभ
नूरपुर, संजीव महाजन
जिला कांगड़ा कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए राज्य परिवहन की बसों में किराए में 50% छूट की योजना शुरू की है। लेकिन यह योजना भी मोदी सरकार की नोटबंदी योजना के जैसे ही है जो दिखाने में कुछ और है और वास्तविकता में कुछ और है। योजना के तहत अंतर्राज्यीय बसों में महिलाओं को यह छूट नहीं मिलेगी। लेकिन जो महिलाएं इन बसों में राज्य के भीतर भी सफर कर रही हैं उन्हें भी सरकार इस योजना के लाभ से वंचित रख कर लोगों को धोखा दे रही है। खास कर कांगड़ा जिले के लोग को अपने आप तो पूरी तरह ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। राज्य परिवहन निगम का डिपो पठानकोट में होने के कारण नूरपुर वाले रूट पर आने वाली सभी बसें पठानकोट तक ही जाती हैं और इस वजह से महिलाओं को एक रुपए की भी छूट नहीं दी जा रही चाहे वो कितने ही लंबे सफर पर जा रही हो।
उदाहरण के तौर पर शिमला पठानकोट रूट की एक बस है, या मनाली पठानकोट की बस है, इन बसों में यदि किसी महिला ने कांगड़ा तक, या नूरपुर तक या किसी भी अन्य स्थान तक की टिकट ली है उसे एक रुपए की छूट नहीं दी जा रही । जो की इन महिला सवारियों के साथ पूर्णत धोखा है।
अन्य उदाहरण में, जो बस शिमला से चंबा, तीसा, भंजराडू रूट पर वाया दुनेरा हो कर जा रही हैं उनमें भी महिलाओं को कोई छूट नही। बहुत सारी महिलाएं इन क्षेत्रों से टांडा मेडिकल कॉलेज में या तो अपने उपचार के लिए या अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य के साथ आती हैं और सरकार उनके साथ भी धोखा कर रही है।
पहले भी ऐसे रूट पर सरकारी बसें चलती थी और किराया वैसे ही तय किया जाता था कि जितना क्षेत्र पंजाब का पड़ता था उसका किराया पंजाब के हिसाब से बनाया जाता था और बाकी किराया हिमाचल के हिसाब से।तो अब सरकार को क्या दिक्कत है।
सरकार से निवेदन है कि यह धोखा बंद करे और इस योजना का पूरा लाभ हर महिला को मिलना चाहिए।
हैरानी इस बात की है कि कांगड़ा के जो जन प्रतिनिधि सरकार में मंत्री बने हैं वो भी लोगों के हितों के लिए एक शब्द नही बोलते। अपनी ही सरकार की योजनाओं का लाभ अपने क्षेत्र के लोगों को दिलवाने के लिए कोई प्रयास नहीं करते।
0 Comments