Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हराबाग की मनीषा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित


जोगिंदर नगर,जतिन लटावा 
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हराबाग की मनीषा अंडर- 14 खो-खो प्रतियोगिता मे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है। 
प्रधानाचार्य, गोपाल चन्द शर्मा ने बताया कि अंडर-14 जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे मनिषा, नेहा, मिनाक्षी, पायल, सुमिक्षा, अक्षित, शेखर, अंकित, अंशल, राहुल, तरूण, साहिल चयनित हुए तथा अंडर-19 जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए आंचल, राधिका, निकिता, संजना, अंकिला, तनवी, दिक्षांत, विक्रांत व रमन चयनित हुए यह चयन खिलाड़ी छात्र/छात्राओं मे जोनल स्तर के अच्छे प्रदर्शन के कारण हुआ है। प्रधानाचार्य ने खिलाड़ी छात्र/छात्राओं व डी०पी०ई० विनय कुमार व परस राम पी०ई०टी० को बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments

 कई बार राजनैतिक दुराभावना के चलते राजनीतिज्ञों के रिश्तेदारों को भी करना पड़ता है कठिन परिस्तिथियों का सामना