Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वरिष्ठ पत्रकार नवीन पठानिया की माता स्वर्ग सिधारी

एक साल से कैन्सर से थी ग्रसित 

पालमपुर, रिपोर्ट 
 पालमपुर के वरिष्ठ पत्रकार नवीन पठानिया की माता रत्नी देवी स्वर्ग सिधार गयी।  जिनका गांव अंदरेट्टा में वीरवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। रत्नी देवी एक साल से कैन्सर से ग्रसित थीं। मोहाली के निजी हस्पताल में  उन्होंने आख़री सांस ली। 
रत्नी देवी अपने पीछे पति तथा दो बेटे बिलखते छोड़ गयीं। प्रेस क्लब पालमपुर के समस्त सदस्यों ने नवीन पठानिया की माता के देहांत पर शोक प्रकट किया है। उनके निधन पर राज्यसभा सदस्य इंदु गोस्वामी, पर्यट्न प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विनय शर्मा , पूर्व  विधायक प्रवीण शर्मा , विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार,  विधायक पालमपुर आशीष बुटेल  रोटरी क्लब समेत  कई संस्थाओं ने शोक प्रकट किया है।

Post a Comment

0 Comments