Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

माँ अन्नपूर्णा गौसदन को एक लाख रुपये ,सभी महिला मंडलों को इक्कीस इक्कीस हजार रूपये ,और कुर्सियां और मैट्रेस


जोगिंदरनगर, जतिन लटावा 

महिला मंडल  लदरुही द्वारा महिला सम्मान दिवस रामकृष्ण आश्रम लदरूही में आयोजित  किया गया । जिसमे बतौर मुख्यातिथि  समाजसेवी संजीव भंडारी ने अपनी धर्मपत्नी  मधुबाला भंडारी के साथ शिरकत की। इस महिला सम्मान दिवस के उपलक्ष्य  पर  राम मोहन दास रामायणी  भी उपस्थित  रहे और समाजसेवी  संजीव भंडारी  और उनकी धर्मपत्नी को  राम मोहन दास रामायणी जी ने अपना आशीर्वाद दिया। 
इस मौके पर महिला मंडलों के द्वारा तरह तरह के रंगारंग कार्यक्रम  भी प्रस्तुत किये गए . समाजसेवी  संजीव भंडारी  जी ने सभी महिला मंडलों युवक मंडलो और वहां पर उपस्थित  आम जनता का धन्यवाद्  किया की उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग  दिया । इस मोके पर समाजसेवी संजीव भंडारी  ने माँ अन्नपूर्णा गौसदन को एक लाख रुपये ,सभी महिला मंडलों को इक्कीस इक्कीस हजार रूपये ,और कुर्सियां और मैट्रेस  दिए ,तथा वहां पर आये हुए मीडिया से सम्बंधित  लोगो का भी धन्यवाद  किया।

Post a Comment

0 Comments