Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

करंट लगने से हुई मौत


बड़ूखर (अश्विनी चौधरी):
बुधवार को करंट लगने से एक महिला की दर्दनाक मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। ताजा जानकारी के मुताबिक थाना इंदौरा के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत बड़ूखर पंचायत के भोजपुर गांव में उषा देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी रंजीत सिंह की करंट लगने से मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की वह घर में अकेली थी और उस समय रसोई घर में बर्तन साफ कर रही थी । अचानक उसने गीले हाथों से पास में गुजर रही तार से हाथ लगाया जोकि कटी होने के कारण करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और किसी के भी मौजूद न रहने के चलते यह दर्दनाक हादसा पेश आया।
बताया जा रहा है कि सुबह जब तक आस-पड़ोस के लोगों को इसका जानकारी लगी तुरंत उसे पास के अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे इन द्वारा अस्पताल ले जाया जा रहा था और जैसे ही वह वहां पहुंची तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया संबंधित मामले की जानकारी पुलिस थाना इंदौरा को दी गई और पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल ले जाया गया जहां खबर लिखे जाने तक उसका पोस्टमार्टम हो चुका था।
इस संबंध में थाना प्रभारी इंदौरा कुलदीप शर्मा ने बताया की करंट लगने से एक औरत की मृत्यु हुई है जिसे पोस्टमार्टम करवाने के लिए नूरपुर अस्पताल ले जाया गया है इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments