चौकी रे द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए रात करीब 9:00 बजे रमेश कुमार पुत्र रामनाथ से उसके घर पर तलाशी के दौरान रखी देसी लाहण 6000 मिलीलीटर बरामद की।
एएसआई भजन सिंह जरियाल की टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली उस पर पर कार्यवाही करते हुए उनकी टीम ने रमेश कुमार पुत्र रामनाथ वासी दोधवां तहसील व जिला गुरदासपुर जोकि वर्तमान में ग्राम पंचायत रियाली के कोडूबेला में रह रहा है से अवैध रूप से उसके मकान में रखी गई 6000 मिलीलीटर देसी लाहण बरामद की।
डीएसपी ज्वाली मनोज कुमार ने मामले पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर इस पर आगामी कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments