धर्मपूर,रिपोर्ट
पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष धर्मपूर, मण्डी कुलदीप सिंह चम्बयाल ने कहा कि क्षेत्र में लगभग हर सुबह सड़कों पर अवैध रूप से लाई गई रेत व बजरी से भरे टिपर, ट्रैक्टर, ट्राला जीप, दौड़ते देखे जा सकते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार बरसात में भी सुबह से शाम तक बक्कर खड्ड में ट्रक, टिपर, ट्रैक्टर खड़े रहते हैं जिनमें खनन सामग्री को भरा जाता है। खनन माफिया खड्ड का सीना छलनी कर रेत, बजरी व पत्थर अवैध रूप से ले जाने में जुटा है। बेतरतीब खनन से बक्कर खड्ड को भारी नुकसान हो रहा है और भविष्य में पुलों के लिए भी खतरा है ,वहीं सरकार के राजस्व पर भी डाका डाला जा रहा है।
कुलदीप सिंह ने कहा कि बक्कर खड्ड में ग्रयोह से सन्धोल तक तीन सटोन क्रशर लगे हैं जो मशीनों से रेत, बजरी निकालते हैं इनको अनुमति भूमि लीज कहीं और की है लेकिन पूरी बक्कर खड्ड पर खनन कर रहे हैं। जिस के कारण जीव जंतुओं का अस्तित्व भी संकट में है और बक्कर खड्ड लगभग 20 से 30 फीट गहरी हो चुकी है । इसके अलावा पर्यावरण को, पुलों, रास्तों को भी नुकसान पहुंच रहा है। अवैध रूप से हो रहे खनन से क्षेत्र की कई पेयजल योजनाओं के भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दिन प्रतिदिन जलस्तर कम होने से कई पेयजल योजनाएं प्रभावित हो रही हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि खनन माफिया पर कड़ी कार्रवाई की जाए बेखौफ काम कर रहा खनन माफिया।
कुलदीप सिंह ने कहा कि सुबह व शाम अवैध रूप से खनन हो रहा है। सड़क पर सुबह चार बजे से लेकर सात बजे तक ट्रैक्टर ट्राली रेत, बजरी और पत्थर भरकर दौड़ने शुरू हो जाते हैं। सरकार ने जिला में अवैध रूप से हो रहे खनन को रोकने के लिए कई विभागों के अधिकारियों को शक्तियां दी हैं। इसके बावजूद खनन माफिया बेखौफ काम कर रहा है। अगर इसी तरह से खनन माफिया खनन करता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब पेयजल और सिचाई के लिए पानी मुहैया करवाने वाली योजनाएं ठप हो जाएंगी।
0 Comments