Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जयसिंहपुर महाविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश भक्ति गीत का आयोजन

हर घर तिरंगा अभियान 1 से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है

जयसिंहपुर, बलजीत शर्मा
कंवर दुर्गा चंद महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान जोकि 1 से 15 अगस्त तक चलाया रहा है, इसी उपलक्ष्य पर जयसिंहपुर  महाविद्यालय में देश भक्ति गीत का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर कारवां, द्वितया स्थान पर अम्बिका व तृतीया स्थान मंजली ने हासिल किया। इसके इलावा महाविद्यालय के इको क्लब के तहत पौधा रोपण का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 50 के करीब छात्र छात्राओं ने भाग लिया। पौधा रौपण के तहत 100 फलधार पौधे लगाए गये। 
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार कौंडल विशेष रूप से उपस्थित रहे। 
इस कार्यक्रम में  डॉ राकेश, प्रो किरण शर्मा, प्रो नवीता डॉ. धन देव शर्मा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉ सुरजीत राणा, डा अर्पित, प्रो ओंकार चंद, प्रो संजीव शर्मा, प्रो सुमिक्शल, डा खुशी भगत, रंजीत, मुकेश द्वारा करवाया गया।

Post a Comment

0 Comments

आधुनिक युग में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं