Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मकान क्षतिग्रस्त होने पर पंचायत ने दिया सरकारी भवन में आश्रय

पंचरुखी,बलजीत शर्मा
ग्राम पंचायत अगोजर में एक मकान के पीछे भारी  लहासा गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया और तुरंत मकान के सभी सदस्यों जिसमें सुंद्रेरा देवी अपनी बेटी वह उसके  छोटे-छोटे के बच्चों  के साथ रह रही थी । 
उन्हें तुरंत प्रधान राजेंद्र कटोच (बबलू) ने उन्हें निकाला और एक सरकारी भवन में तुरंत उन्हें पहुंचाया गया तथा उन्हें अपनी तरफ से हर सहायता मुहैया करवाई गई। उन्होंने आश्वस्त किया कि जब तक मौसम साफ नही होगा तब तक उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments