चौंतड़ा में अंडर-19 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर बोले एसडीएम
जोगिंदरनगर ,जतिन लटावा
एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा कि खेलें शारीरिक व मानसिक क्षमता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है। खेलें हमें अनुशासन के साथ-साथ जीवन में आगे बढ़ने की दृष्टि से बहुत कुछ सिखाती हैं। उन्होने खिलाडिय़ों से जीवन में आगे बढ़ते हुए पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों को भी महत्व प्रदान करते हुए निरन्तर भाग लेने का आहवान किया। एसडीएम आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में मंडी जिला की अंडर-19 पुरूष वर्ग की कुछ खेल स्पर्धाओं के समापन अवसर पर बोल रहे थे। चार दिनों तक चली इस खेल स्पर्धा अंतर्गत खो-खो, वालीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, योगा, शतरंज तथा कुश्ती में मंडी जिला के 18 जोन से कुल 850 खिलाडियों एवं लगभग 150 ऑफिशियल ने भाग लिया।
उन्होने कहा कि जीवन में निरन्तर खेल गतिविधियों से जुड़े रहने के कारण व्यक्ति जहां शारीरिक तौर पर स्वस्थ बना रहता है तो वहीं खेल गतिविधियां हमें कई तरह के रोगों से रखती है। साथ ही कहा कि खेलों के माध्यम से टीम वर्क की भावना का भी विकास होता है तथा अनुशासन भी सिखते हैं। उन्होने इस जिला स्तरीय खेल स्पर्धा में विजयी रहे खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी तथा जो खिलाड़ी असफल हुए हैं उन्हे भविष्य में बेहतर प्रयास करने की नसीहत भी दी।
एसडीएम ने कहा कि जोगिन्दर नगर प्रशासन ने प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिये जहां प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया तो वहीं विभिन्न तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं के लिये समाज के विभिन्न वर्गों के सहयोग से जोगिन्दर नगर में सार्वजनिक पुस्तकालय की शुरुआत की है। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान शिक्षकों द्वारा प्रशासन को दिये गये सहयोग की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि शिक्षक स्कूलों में बच्चों पढाई के साथ-साथ अन्य चुनाव सहित अन्य प्रशासनिक कार्यों को सम्पन्न करवाने में बड़ा सहयोग प्रदान करते हैं।
उन्होने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में विजयी रहे खिलाडिय़ों को पदक व ट्राफी प्रदान कर पुरस्कत भी किया।
इससे पहले खेल आयोजन समिति के संयोजक एवं प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा कल्याण ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा खेल आयोजन की विस्तृत जानकारी दी।
वालीबॉल में गोहर तो कबड्डी में सुंदर नगर जोन बना विजेता
अंडर-19 जिला स्तरीय पुरुष वर्ग की इस खेलकूद स्पर्धा के वालीबॉल वर्ग में गोहर जोन विजेता व लडभड़ोल जोन उपविजेता रहा। कबड्डी में सुंदर नगर जोन प्रथम व सदर जोन दूसरे, खो-खो में सुंदर नगर जोन विजेता, गोहर जोन उपविजेता, बैडमिंटन में सदर जोन विजेता, भराडी जोन उपविजेता, टेबल टेनिस में बल्ह जोन विजेता, सुंदर नगर जोन उपविजेता, योगा में धर्मपुर जोन विजेता, जोगिन्दर नगर जोन उपविजेता, शतरंज में गोहर जोन विजेता, करसोग उपविजेता तथा कुश्ती में सुंदरनगर जोन विजेता रहा। इसी तरह सुंदर नगर जोन को सर्वश्रेष्ठ जोन चुना गया जबकि भास्कर राणा को मैन ऑफ टूर्नामेंट से नवाजा गया।
इस मौके पर जिला भर से आए खेल ऑफिशियल के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं अन्य गण्यमान्य अतिथि मौजूद रहे।
0 Comments