Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आजादी के अमृत महोत्सव अभियान' के तहत विद्यार्थियों ने रोपे आंवला ,बेहड़ा, विल्व और टोर के पौधे


जोगिंद्र नगर, जतिन लटावा 
 
राजकीय महाविद्यालय लडभडोल जिला मंडी में एन.एस.एस .और इको क्लब के सौजन्य से 'आजादी के अमृत महोत्सव अभियान' के तहत 'हर घर पौधारोपण' अभियान चलाया गया ।इसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लगभग 100 घरों में पौधारोपण किया गया । विद्यार्थियों ने आंवला  ,बेहड़ा , विल्व और टोर के पौधे रोपित किए ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य संजीव कुमार और स्टाफ सदस्यों डॉ अमित, डॉ चंचल, प्रो पंकज, प्रो हेमलता ने विद्यार्थियों को पेड़ों के महत्व ,उनको रोपित करने के तरीके, और उनके रखरखाव की जानकारी उपलब्ध करवाई प्रो संजीव ने बताया कि जो विद्यार्थी साल भर अपने पौधे का रखरखाव सही ढंग से करेंगे और जिस का पौधा सबसे स्वस्थ होगा उसे महाविद्यालय में पुरस्कृत किया जाएगा । इस अवसर पर उन्होंने वन विभाग लड़भडोल के अधिकारियों का भी धन्यवाद किया।

Post a Comment

0 Comments