रस्म उठाला 23 अगस्त दोपहर
पालमपुर,रिपोर्ट
श्रीमती सुमन मलिक 84 पत्नि स्वर्गीय इंदरजीत मलिक का रविवार रात्रि देहांत हो गया । स्वर्गीय सुमन मलिक नगर निगम पार्षद नीलम मलिक की सास माँ थी।
सोमवार को इनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके देहांत पर पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल , नगर निगम कमिश्नर डाक्टर विक्रम महाजन, निगम मेयर पूनम बाली , समस्त नगर निगम पदाधिकारियों तथा मारंडा व्यापार मंडल ने शोक व्यक्त किया है। स्वर्गीय सुमन मलिक रस्म उठाला 23 अगस्त दोपहर 2:00 से 3:00 श्री आनंदपुर सत्संग भवन कुटिया मांरडा में होगा।
0 Comments