बैठक में पालमपुर में यातायात व्यवस्था साइबर अपराध व स्त्री के विरुद्ध बढ़ रहे अपराधों पर भी हुई विस्तृत चर्चा
पालमपुर, रिपोर्ट
पुलिस थाना पालमपुर के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन पुलिस अधीक्षक कुशाल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बेठक में नगर निगम पालमपुर के सदस्य व पालमपुर की स्थानीय जनता विशेष रूप से उपस्थित रही । बैठक में नशा खोरी व समाज की भागीदारी पर विशेष चर्चा हुई । विषय पर बोलते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाज में विशेषकर युवा वर्ग मे बढ़ रही नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस व जनता को सहयोग से आगे बढ़ने की अवश्यकता है । जहां नशा बेचने वालों को पकड़ना पुलिस की ज़िम्मेवारी है वहीं घर परिवार व समाज मे नशा कर रहे युवकों को समझा बुझाकर मुख्याधारा में लाने की ज़िम्मेदारी अभिभावकों व समाज की है।उन्होंने नशे व ड्रग्ज़ के ऊपर बोलते हुए कहा कि ये नशा व ड्रग्स हमारे भारतवर्ष को कमजोर करने की विदेशी ताक़तों की चाल है जो हमें विकसित होते नही देख सकते तथा इस तरह के घटिया मानवता विरोधी हथकंडे अपनाकर भारतवर्ष को कमजोर करना चाहते हैं तथा हमारे ही कुछ लोग चंद सिक्कों की लालच में आकर इस मानवता विरोधी कार्य में उनका जाने अनजाने में सहयोग कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने नशे के आदी हो चुके युवकों के प्रति समाज को सहयोगपूर्ण रवैया रखने की अपील की तथा इन युवकों को नशा निवारण केंद्रो की सहायता से मुख्यधारा में लाने की अपील करी। महोदय ने जनता से आह्वान किया की वह drug free himachal app को download करके नशे के संदर्भ में पुलिस को जानकारी उपलब्ध करवा सकते हैं इसमें सूचना देने वालों का नाम। नम्बर कुछ भी मालूम नही हो पता सिर्फ़ सूचना ही पुलिस तक पहुँचती है । बैठक में पालमपुर में यातायात व्यवस्था साइबर अपराध व स्त्री के विरुद्ध बढ़ रहे अपराधों पर भी विस्तृत चर्चा हुई । अधीक्षक महोदय ने आम जनता से अपील की कि वह किसी के भी बहकावे में ना आयें ओर किसी से भी अपना ओटीपी व बैंक सम्बंधित अन्य जानकरी साँझा ना करे । कोई भी इनाम को लेकर भेजे गये लिंक पर क्लिक ना करें ओर ना ही Facebook के माध्यम से माँगे गए पैसे को दें। अधीक्षक महोदय ने पालमपुर में शीघ्र ही यातायात व्यवस्था को चेक करके उल्लंघन करने वालों के खुद ही चालान काटने वाले कमेरों को लगाने बारा कहा ।इसके अतिरिक्त पूरे पालमपुर में CCTV केमरों का जाल बिछाकर पूरे पालमपुर की डिजिटल निगरानी की योजना को साँझा किया कि किस तरह से हर सड़क गली मोहल्ला में CCTV केमरा लगाकर चोरी नशाखोरी,महिलाओं से हो रहे अपराधों व अन्य अपराधों को नियंत्रित किया जाएगा। इस उपलक्ष में उन्होंने समाज के सभी वर्गों को उपरोक्त विषयों पर सहयोग करने को कहा ।
0 Comments