जवाली, राजेश कतनौरिया
जवाली विधानसभा क्षेत्र की काव्य वर्षा एक लंबे समय से कविता और कहानी लेखन कार्य में सक्रिय है । उनकी कविताओं और कहानियों को खूब पसंद किया जा रहा है।उनकी लिखी कहानियों पर बनी फिल्में देश विदेश में पसन्द की जा रही हैं। उनकी लिखी 3 लघु फिल्में द पिल्लो , समाज और गुड बाई पापा यूरोप के ग्रीस के एथेंस शहर में आयोजित हो रहे हैं। बहुत बड़े अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में चयनित हुई थीं और अब गर्व और खुशी की बात है कि तीनों फिल्में फाइनल राउंड में प्रवेश कर गयी हैं और 30 सितम्बर और 3 अक्तूबर को दो बार एथेंस शहर में दिखाई जाएंगी। यह हिमाचल और उनके चाहने वालों के लिए बहुत खुशी की बात है। उनकी लिखी एक बड़ी हिमाचली फिल्म आई एम प्रिया भी अगस्त में अंतिम सप्ताह में रीलीज़ होगी। इस फ़िल्म से उन्होंने हिमाचली भाषा की फिल्म लिखने की शुरुआत की है जो कि एक बहुत सफल प्रयास है। जवाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट!
0 Comments