पालमपुर, रिपोर्ट
भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने वीरवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार से
पालमपुर में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि शांता कुमार के साथ संगठन से जुड़े कई मुद्दों पर अहम चर्चा की गई। शांता कुमार भाजपा पार्टी के कद्दावर नेता हैं और हमारी पार्टी की अनमोल रत्न है। उनके कुशल मार्गदर्शन में भाजपा हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने के लिए सकारात्मक दिशा में काम करेगी। उन्होंने कहा कि शांता कुमार का अनुभव हमारे लिए बहुत बड़ी सीख है।
उन्होंने कहा कि शांता कुमार ने उनके साथ बहुत अनुभव सांझा किए हैं।जिनका फायदा आने वाले विधानसभा चुनावों में देखने को मिलेगा।उन्होंने कहा कि भाजपा से हिमाचल में एक बार फिर से अपनी सरकार बनाकर इतिहास रचेगी।वही शांता कुमार ने कहा कि हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे।
हिमाचल सरकार ने राज्य के समग्र के लिएबहुत अच्छे काम किए हैं। वही प्रदेश प्रभारी ने पालमपुर भाजपा के प्रमुख नेताओं, नगरनिगम पालमपुर के भाजपा पार्षदों, मनोनीत पार्षदों एवं पार्टी पार्षद उम्मीदवार रहे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की और उन्हें इस बार पालमपुर में कमल खिलाने के लिये सँगठित होकर एक दिशा में कार्य करने का मूलमंत्र दिया। उन्होंने कहा कि निश्चित ही प्रदेश में फिर भाजपा सरकार आएगी और पालमपुर से भी भाजपा प्रत्याशी विजयी होकर शिमला पंहुचेगा।
0 Comments