Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लंबागांव ब्यास नदी फंसे पति और पत्नी का किया रेकस्यू

पंचरुखी,बलजीत शर्मा
जयसिंहपुर  उपमंडल ग्राम पंचायत लोअर लंबागांव गांव पंडेहड के निवासी लंबागांव ब्यास नदी में जल शक्ति विभाग द्वारा बनाए गए वॉटर टैंक में चौकीदार का कार्य करते थे। पिछले दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश ब्यास नदी का जल स्तर बड़ गया। जिसके कारण यह नीटू राम और पत्नी निशा टैंक में फसे रहे। सुबह जब लोगों को इस घटना की  जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत ग्राम पंचायत के प्रधान सुमन मेहरा को सूचित किया। 
मौके की स्थिति को देखते हुए सुमन मेहरा ने तुरंत  प्रशासन को इसकी जानकारी दी । सूचना मिलते ही जयसिंहपुर के एसडीएम अपराजिता चंदेल, तहसीलदार, अग्निशमन  विभाग और थाना प्रभारी जगदीश चंद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। ब्यास नदी में फसे हुए लोगों की खबर विधायक ने सुनी तो वह भी मौके पर पहुँचे। आलमपुर से आए चार लोगों ने ब्यास नदी के तेज वहाब होने के कारण भी वह ब्यास नदी में कूद पड़े और इन दोनों पति और पत्नी की जान बचाई।

Post a Comment

0 Comments

प्रदेश सरकार ने बल्क ड्रग पार्क के लिए किये 50 करोड़ रुपये जारी