कार्डियो स्पेशलिस्ट अमित वर्मा ने की शिरकत
पालमपुर,रिपोर्ट
रोटरी आई फाउंडेशन मरांडा द्वारा सुपर स्पेशलिटी कार्डियोलोजी कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान
फ्री ईसीजी और ईको भी आए हुए कैंप में लोगों की की गई। कार्डियो स्पेशलिस्ट अमित वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस समय लोगों को हार्ट से संबंधित रोग लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका प्रमुख कारण हमारा खान-पान और उचित एक्सरसाइज न होने के कारण इस प्रकार की समस्या सामने आ रही है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आज माहौल है उसमें हर व्यक्ति को कम से कम 6 महीने बाद अपना जरूर चेकअप करवाना चाहिए। इस दौरान 60 लोगों का स्वस्थ इस शिविर के माध्यम से जांचा गया। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर पूनम सलहोत्रा तथा राघव शर्मा और समस्त रोटरी की टीम उपस्थित रही।
शहीद विक्रम बत्रा के माता पिता ने करवाया चेकअप
परमवीर चक्र विजेता शहीद विक्रम बत्रा के माता-पिता ने भी इस दौरान अपना चेकअप करवाया।
बेब यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के पदाधिकारियों ने भी करवाया चेकअप
इस दौरान बेब यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के पदाधिकारियों प्रवीण शर्मा बी के सूद साहिल सन्नी कविता मिन्हास शालिका ठाकुर और मिनाकल ने भी इस फ्री कैंप के दौरान अपना चेकअप करवाया।
0 Comments