Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मंडी के सेना में तैनात युवक ने खुद को मारी गोली ,मौत

मंडी,रिपोर्ट

मंडी जिला के साथ लगते क्षेत्र पधर के एक सैनिक जो कि जम्मू कश्मीर में तैनात बताया जा रहा है । ड्यूटी के दौरान खुद को गोली से उड़ा दिया घटना सोमवार रात की बताई जा रही है।


इस विषय पर सेना की ओर से युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है बताया जा रहा है कि मृतक का भाई भी भारतीय सेना में जेएंडके राइफल में तैनात है। जब उन्हें इस बात की सूचना मिली तो वह तुरंत वहां पर पहुंच गया। जानकारी मिलने पर परिजन भी जम्मू पहुंच गए। युवक का नाम योगेश कुमार जोकि मीरा साहब इलाके में क्वार्टर गार्ड की नाइट ड्यूटी में तैनात था उसने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।


उसे उपचार के लिए एमएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की देह बुधवार सुबह पैतृक गांव सुराहण पहुंचने की संभावना है। सैन्य अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सैनिक योगेश कुमार के पास से सुसाइड नोट मिला है। इसमें किसी युवती के साथ प्रेम प्रसंग का हवाला है। उसमें लिखा है कि तू मर गई तो मैं भी मर जाउंगा।


युवती पधर की रहने वाली है। सेना पुलिस की ओर से मामले की छानबीन की जा रही है। मृतक अपने पीछे माता, पिता, बहन और भाई सहित पूरे परिवार को बिलखता छोड़ गया। घटना की सूचना मिलते ही पधर बाजार सहित सुराहण गांव में मातम पसर गया। पंचायत की प्रधान नागेश्वरी ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले में सेना की ओर से ही तमाम कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

बीएड का चार वर्षीय इंटीग्रेटिड आई टेप कोर्स शैक्षणिक सत्र 2025 में बैठाने की तैयारी