Ticker

Header Ads Widget

राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विशाल रैली का आयोजन

जोगिंदर नगर, जतिन लटावा 
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के चौथे चरण के तहत राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल के विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में महाविद्यालय के लगभग सभी छात्र-छात्राओं व स्टाफ सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। रैली की शुरुआत महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर व स्थानीय तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा के संक्षिप्त संबोधन के साथ हुई। इस अवसर पर इस अभियान के संयोजक डॉ. अमित कौड़ा व सहयोगियों द्वारा विद्यार्थियों को तिरंगे झंडे वितरित किए गए। 
रैली महाविद्यालय प्रांगण से शुरू करके लड भड़ोल बाजार से होते हुए न्यू मार्केट तथा वापस महाविद्यालय तक संपन्न की गई। इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने पूरे जोश के साथ भारत के राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगे’ के प्रति सम्मान दर्शाते हुए नारे लगाए। इस अभियान में स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना तथा उन्हें इस उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय एकता की भावना के प्रति प्रेरित करना इस रैली का मुख्य उद्देश्य रहा। 
इस मौके पर डॉ. मुनीष ठाकुर ने कहा कि समाज में आपसी भाईचारे, सद्भावना व राष्ट्रवाद की भावना जागृत करना देश के बेहतर वर्तमान व भविष्य के लिए आवश्यक शर्त है। उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान के तहत आयोजित समस्त गतिविधियों के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करना  व राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। 
उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे 13 से 15 अगस्त 2022 के दौरान अपने घरों में पूरे सम्मान के साथ तिरंगा लहराकर इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग दें। उन्होंने इस सफल रैली के आयोजन के लिए सभी हितधारकों सहित स्थानीय पुलिस विभाग को सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद दिया।

Post a Comment

0 Comments