पालमपुर, रिपोर्ट
आकाशतल संस्था(रजि॰) द्वारा पालमपुर के पढ़ियारखर में गरीब परिवार की लड़की को शादी में धाम के लिए राशन उपलब्ध करवाया गया। कुछ समय पहले ही जंडपुर निवासी संजय शर्मा ने संस्था को परिवार के बारे में जानकारी देते हुए बताया की परिवार कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।ऐसे में परिवार के सदस्यों के लिए अपनी बेटी की शादी करवाना बहुत मुश्किल है।
आकाशतल संस्था को जब इस परिवार के बार में बताया गया तो संस्था ने सर्वे करके परिवार की मदद करने का फ़ैसला लिया। संस्था ने रिटायर्ड कानूनगो त्रिलोक अवस्थी और संस्था के अध्यक्ष रजत कपूर के हाथों बेटी को राशन उपलब्ध करवाया। साथ ही कहा कि भविष्य में भी किसी तरह की मदद की ज़रूरत पड़ती है तों आप संस्था के किसी भी सदस्य से सम्पर्क कर सकते है।
संस्था ने परिवार को भरोसा दिलाया है की जब भी आपको किसी भी तरह की ज़रूरत पड़ेगी संस्था किसी ना किसी माध्यम से परिवार की सहायता करने के लिए आगे आएगी
0 Comments