जोगिंदर नगर, जतिन लटावा
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राकेश धरवाल की अध्यक्षता में देश व प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर महंगाई और बेरोजगारी को लेकर स्थानीय मिनी सचिवालय में ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदर नगर द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने एक ज्ञापन एसडीएम जोगिंदर नगर के माध्यम से राज्यपाल हिमाचल प्रदेश को भेजा गया। धरना प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस के सभी अग्रणी संगठन एनएसयूआई यूथ कांग्रेस सेवादल महिला कांग्रेस ने भाग लिया।
देश की अर्थव्यवस्था की हालत किसी से छुपी नहीं है। महंगाई दिन प्रतिदिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है चाहे खाद्य पदार्थों के दामों में वृद्धि हो या फिर ईंधन के दामों में वृद्धि हर तरफ से महंगाई ने आम जनमानस का जीना दुश्वार कर दिया है। घरेलू गैस के दाम भी आज आसमान छू रहे हैं और लोगों को इसकी वजह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की आम जनमानस को गैस का एक सिलेंडर भरवाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है। सरकार के पिछले 8 साल के कार्यकाल में महंगाई पर विराम लगाने में पूरी तरह विफल रही है। बढ़ती हुई महंगाई के साथ रुपए की गिनती कीमत भी अत्यंत चिंता का विषय है। पिछले दिनों संसद में महंगाई पर चर्चा के दौरान भी सरकार की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है। और ना ही सरकार के पास महंगाई पर लगाम कसने के लिए कोई ठोस नीति है।
वही दूसरी ओर बेरोजगारी की समस्या से निपटने में भी यह सरकार नाकाम साबित हो रही है। आज करोड़ों युवा बेरोजगारी की वजह से दर-दर भटकने को मजबूर हैं। सरकार ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन आज करोड़ो युवा बेरोजगार बैठे हुए हैं। सरकार बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने में नाकाम तो साबित हुई ही है साथ ही सरकार की युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजना भी पूरी तरह विफल रही है। बेरोजगारी की वजह से आज देश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय तो हुआ ही है साथ ही रोजगार के अभाव में युवा गलत दिशा में भी कदम बढ़ा रहे हैं। देश के युवा ही देश का भविष्य होते हैं और इस सरकार ने युवाओं के साथ अन्याय किया है। अग्निपथ जैसी योजना को भी बिना सोचे समझे सबसे विचार विमर्श किए बगैर युवाओं पर थोप देना भी युवाओं के साथ घोर अन्याय है।
साथ ही जो भ्रष्टाचार इस सरकार में हो रहा है, ब्लॉक कॉंग्रेस की मांग है कि उसकी जांच ई डी और सीबीआई से करवाई जाये। आज जल जीवन मिशन के तहत जल शक्ति विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है।
अतः ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जोगिंदर नगर माननीय महोदय से सविनय निवेदन करती है कि महंगाई और बेरोजगारी की इस समस्या से जूझ रहे आम लोगों की आवाज को सरकार तक पहुंचाया जाए और जल्द ठोस नीतियां बनाकर इन समस्याओं से जनता को निजात दिलाई जाए। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जोगिंदर नगर इस ज्ञापन के माध्यम से उम्मीद करती है जल्द इसका समाधान किया जाएगा अन्यथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अपने स्तर पर देश व प्रदेश में जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेगी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल ठाकुर ,जीवन ठाकुर राकेश चौहान, राजेंद्र चौहान विमला चौहान राजेंद्र ठाकुर सुरेंद्र ठाकुर डीएसपी ज्ञान विवेक जसवाल कालिदास ठाकुर सेवा दल अध्यक्ष बीरबल ठाकुर सरोज युवा कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ ठाकुर, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव प्रथम लखन पाल ममता कपूर प्यार चंद ठाकुर, अजय धरवाल, शीला देवी राकेश वींकल देबू इत्यादि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments