Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शहीद संजय कुमार की बेटियों ने पूर्व विधायक प्रवीन कुमार से पूछा अंकल कब लगेगी चचियां चौक पर पापा की प्रतिमा

पालमपुर, रिपोर्ट 
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने शहीद संजय कुमार के पैतृक गाँव चचियां में परिवार का कुशल क्षेम पूछा । पूर्व विधायक ने बताया कि यह सर्वविदित है 24 अप्रैल 2017 को छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक नक्सल वादी हमले में चचियां निवासी संजय कुमार शहीद हो गये थे ।  पूर्व विधायक ने बताया कि संजय कुमार की शहादत ने बिस्तर पर लेटे पिता राजेंद्र प्रसाद को अपाहिज वना रख दिया है जबकि माता शकुंतला देवी बेटे के वियोग से टूट चुकी है । 
इस मौके पर शहीद संजय कुमार की बेटियों कशिश व अमीषा ने पूर्व विधायक से पूछा अंकल चचियां चौक पर पापा की प्रतिमा लगाने की  घोषणा की गई थी । आज पांच बर्ष से ऊपर समय हो गया ऎसे में यहाँ कब लगेगी पापा की प्रतिमा। इन बच्चियों ने पूर्व विधायक को बताया कि प्रशासन ने पापा की प्रतिमा लगाने के लिए सहयोग मांगा , मम्मा ने एक लाख रुपये दिये जिसे बाद में प्रशासन ने वापस कर दिये । इन बच्चियों ने पूर्व विधायक को बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि काफी समय हो गया उनके पापा की प्रतिमा बनकर पालमपुर प्रशासन के पास पहुंच चुकी है तो फिर यह प्रतिमा क्यों स्थापित नहीं की जा रही है। 
वहीं  शहीद की पत्नी रीमा का कहना है कि अगर प्रशासन को किसी प्रकार की कोई कठिनाई पेश आ रही है तो उन्हें बताया जाए कि इस विषय को कहां रखना है और किस प्रकार के सहयोग की आवश्यकता है वह बढ़-चढ़कर आगे आने के लिए तैयार है ।            

Post a Comment

0 Comments

हरोली पुलिस टीम का ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता अभियान शुरू