पालमपुर, रिपोर्ट
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के एनसीसी, एनएसएस ,रेड रिबन क्लब, रोवर्स और रेंजर्स इकाइयों के वॉलिंटियर्स ने आजादी के अमृत महोत्सव के संदर्भ में हर घर तिरंगा अभियान को निरंतर गतिशील करते हुए तिरंगा रैली महाविद्यालय के एक किलोमीटर के दायरे के भीतर निकाली। भारत माता की जयघोष और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए स्वयंसेवियों ने आम जन को तिरंगे और देशभक्ति के लिए जागरूक किया। महाविद्यालय परिसर में रैली को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ प्रज्ञा मिश्रा ने प्रत्येक स्वयंसेवी को ऐसे अभियानों से निरंतर जुड़े रहने को कहा और संदेश दिया कि देशभक्ति ऐसा जोशीला जज्बा है जो प्रत्येक विद्यार्थी के मन में अभिन्न और अनिवार्य रूप से निवास करना चाहिए। उन्होंने कहा की तिरंगा हमारी आन बान शान है जिसका संरक्षण करना सबका दायित्व है। इसके पश्चात प्राचार्य ने रैली को फ्लैग ऑफ किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर निवेदिता परमार, प्रोफेसर दीप, प्रोफेसर रेणु,प्रोफेसर मयंक, प्रोफेसर रानी, प्रोफेसर नेमराज, प्रोफ़ेसर आशु फुल्ल के साथ-साथ अन्य स्टाफ सदस्य डॉक्टर संजय गुप्ता, प्रोफेसर चंदेल ,प्रोफेसर अलका, प्रोफेसर कल्पना,प्रोफेसर अनीता, प्रोफेसर विकास, प्रोफेसर अनिल,प्रोफेसर निशा , प्रोफेसर तरसेम,प्रोफेसर अमरजीत उपस्थित रहे।
0 Comments