राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक सह शिक्षा विद्यालय पालमपुर में आरंभ हुईं छात्रा खेलकूद प्रतियोगिताएं
पालमपुर, रिपोर्ट
हमारे समय में लड़कियों को खेलकूद के लिए सहजता के साथ अनुमति नहीं मिलती थी किंतु अब वातावरण बदला है, इसलिए बेटियों को शिक्षा के साथ खेलकूद के क्षेत्र में मिल रहे अवसरों का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।' ये शब्द राज्य सभा सदस्य इंदू गोस्वामी ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक सह शिक्षा पाठशाला पालमपुर में अंडर-19 जोनल गर्ल्स टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर कहे। उन्होंने कामनवेल्थ गेम्स में बेटियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि अब बेटियों के लिए आकाश जितना स्थान उपलब्ध है।
इससे पहले प्रधानाचार्य संगीता शर्मा, जिला खेल समिति के पदाधिकारियों, अध्यापक वर्ग एवं विद्यार्थियों ने इंदू गोस्वामी का स्वागत किया। राज्य सभा सदस्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 11000 रुपये की राशि प्रदान की और घोषणा की कि स्कूल में दो कमरों के निर्माण एवं बाउंड्री वाल के लिए वह सांसद निधि से धनराशि प्रदान करेंगी।
0 Comments