Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तेज रफ्तार कार ने दो युवकों को मारी टक्कर भाजयुमो उपाध्यक्ष सुनील शर्मा की मौके पर मौत

हमीरपुर, रिपोर्ट 
हमीरपुर बाईपास पर तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े 2 युवकों को रौंद दिया। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार है। पुलिस उसकी धड़पकड़ में लगी हुई है। हादसे में जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष सुनील शर्मा की मौत हुई है जबकि अनुराग पटियाल गंभीर रूप से घायल है। 
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बीती रात सुनील शर्मा व अनुराग पटियाल बाईपास रोड पर बसंत रिजार्ट के समीप सड‍़क पर खड़े थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने दोनों युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इसका खुलासा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में हुआ है। मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों युवकों को हमीरपुर मैडीकल कॉलेज पहुंचाया। सुनील शर्मा को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि अनुराग पटियाल की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया।

Post a Comment

0 Comments