पालमपुर, रिपोर्ट
गत दो वर्षो से बिस्तर पर पड़े पालमपुर शहर के सुप्रसिद्ध हेयर ड्रेसर एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रमेश प्लाजा का पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कुशल क्षेम पूछा ।अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान पूर्व विधायक प्रवीन कुमार पालमपुर शहर के सुप्रसिद्ध हेयर ड्रेसर एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रमेश प्लाजा से मिले । पूर्व विधायक को देखकर रमेश प्लाजा बेहद भावुक हुए और रुधें गले से बोले जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। गंभीर बीमारी से पीड़ित रमेश प्लाजा ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि जिंदगी और मौत का झूला झूलते हुए चिकित्सकों ने बहुत बडा जोखिम उठा कर उनके दो मेजर आपरेशन किये । उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा न होने के कारण उन्हें जालंधर के एक निजी अस्पताल में ये दोनों मेजर ऑपरेशन करवाने पडे । रमेश प्लाजा ने वताया कि वह वच तो जरूर गए हैं लेकिन बीमारी के ऊपर हुएअन्धाधुन्ध खर्चे ने उन्हें कर्ज से तनावग्रस्त बना दिया है । पूर्व विधायक ने रमेश प्लाजा को हौसला देते हुए कहा कि शीध्र स्वस्थ होकर अपनी हेयर ड्रेसर की दुकान को संभाले जहां मन्त्री विधायक , पूर्व विधायक ,बडे बडे व्यवसायी , यहाँ तक कि पूर्व मुख्यमन्त्री महोदय को आपका कार्य ही पहली पसन्द है। यही आपके व्यवहार व कार्य कुशलता की आपके पास सबसे बडी पूंजी है।
0 Comments