Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आईटीआई नैहरियां में लड़कियों की होगी टयूशन फीस माफ

संस्थान में युवा ड्रेस मेकिंग , एम्ब्राॅयडरी व फिटर कोर्सेज में ले सकते हैं दाखिला 

संस्थान से प्रशिक्षितों को अग्निवीर योजना में भी मिलेगी तवज्जों

अंब, अविनाश चौहान
आईटीआई नैहरियां में लड़कियों को अपना हुनर निखारने का खास मौका है ।  संस्थान में लड़कियों की पढ़ाई में संस्थान व सरकार आर्थिक तौर पर मदद करेगी, जिससे कि ग्रामीण व दूरदराज के प्रशिक्षुओं को शिक्षित व स्वावलंबी बनने का अवसर मिलेगा । संस्थान में आगामी 2022-23 सत्र के लिए तीन कोर्सेेज में दाखिला प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है । 
आईटीआई में लड़कियां ड्रेस मेकिंग व एम्ब्राॅयडरी और लड़के फिटर कोर्सेज में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है । इनमें लड़कियों की प्रशिक्षण के दौरान टयूशन फीस माफ होगी , जबकि दो लाख रूपये से कम सालाना पारिवारिक आय वाले अभ्यर्थियों को 1 हजार रूपये का मासिक कौशल विकास भत्ता भी मिलेगा । संस्थान में ड्रेस मेकिंग व एम्ब्राॅयडरी के 1 साल के कोर्सज में 40 व 20 सीटें है , वहीं, फिटर के दो साल के व्यवसाय में  20 सीटें रखी गई हैं। 
  इसके साथ ही सभी प्रशिक्षुओं को दो हजार रूपये की टूल किट फ्री में दी जाएगी । उद्योगों व समय के हिसाब से प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित करने के लिए आधुनिक मशीनरी से प्रशिक्षण दिया  जा रहा है । इन सुविधाओं केेे साथ ही संस्थान के प्रशिक्षुओं को रक्षा सेवा की अग्निवीर योजना में भी तवज्जो मिलेगी । 
वहीं , संस्थान के अनुभवी व प्रशिक्षित अनुदेशक की ओर से प्रशिक्षुओं को नई तकनीकों की जानकारी के साथ ही कंप्यूटर में पारंगत बनाया जा रहा है ।  इसके साथ ही प्रशिक्षुओं के व्यक्तित्व विकास व सर्वांगीण विकास को निखारने के लिए समय - समय पर  विभिन्न विभागों के अधिकारी मार्गदर्शन करते हैं ।
वहीं, प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को औद्योगिक और ऐतिहासिक संस्थानों में एक्सपोजर विजिट करवाई जाती है । युवाओं को प्रशिक्षित करने के साथ ही उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन भी संस्थान में समय - समय पर होते हैं ।

Post a Comment

0 Comments

आधुनिक युग में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं