Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भराडू छांब सड़क की टारिंग उखड़ी, माकपा नेता कुशाल भारद्वाज ने गुणवता पर उठाए सवाल

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत साढ़े चार किलोमीटर सड़क के निर्माण पर खर्च हुए हैं तीन करोड़ 11 लाख।

जतिन लटावा, जोगेंद्रनगर
ग्रामीण क्षेत्र भराडू छांब सड़क की टारिंग निर्माण कार्य के महज दो माह के भीतर ही उखड़ जाने पर माकपा नेता कुशाल भारद्वाज ने गुणवता पर सवाल उठाकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। कुशाल भारद्वाज का आरोप है कि सड़क के निर्माण कार्य में तय मापदंडों को अनदेखा किया है। जिस कारण करोड़ों रूपये की सड़क पहली बरसात में ही उखड़ गई। कहा कि सड़क के निर्माण के दौरान सड़क किनारे नालियों के निर्माण पर भी लापरवाही बरती गई। जिस कारण सड़क अब कीचड़ में तबदील हो चुकी है। मंगलवार को माकपा नेता कुशाल भारद्वाज ने भराडू छांब सड़क की दुर्दशा के फोटो और वीडियो भी सार्वजनिक कर लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर भी निशाना साधा। 
कहा कि विभागीय अधिकारियों की देखरेख में जब सड़क का निर्माण कार्य हो रहा था तो उस दौरान गुणवता पर ध्यान नहीं दिया गया और अब सड़क कीचड़ में तबदील हो गई इससे अब न केवल वाहन चालकों बल्कि पैदल गुजरने वाले राहगीरों की दिक्कतें भी बढ़ गई है। साढ़े चार किलोमीटर सड़क के निर्माण व अन्य कार्यों को लेकर तीन करोड़ 11 लाख खर्च किए गए है। दो माह पहले ही सड़क का निर्माण कार्य पूरा हुआ है जो पहली बरसात में ही खस्ताहाल हो गई। 

कुशाल भारद्वाज ने विधायक प्रकाश राणा पर भी विकासात्मक कार्यों पर पक्षपात के  आरोप लगाए हैं। कहा कि ऐहजू से लेकर नोहली और लांगणा से लेकर मच्छयाल तक विकास कार्यों में विधायक ने बजट का अभाव रखा है। कई पुलों और सड़कों का निर्माण बजट के अभाव के कारण बंद हो गया। उन्होंने नोहली भराडू सड़क पर पेटू नाले के किनारे रिटेनिंग वाॅल लगानें की मांग भी उठाई ताकि बरसात में किसानों के खेतों में घुस रहे गंदे पानी से फसलों को सुरक्षित किया जा सके।

भराडू छांब सड़क पर बरसात के दौरान चट्टाने गिरने और पानी के तेज बहाव से जहां भी सड़क को नुकसान पहुंचा है उसका मरम्मत कार्य सबंधित ठेकेदार के माध्यम से पूरा करवाया जाएगा। सड़क के निर्माण कार्य में गुणवता का ध्यान रखा गया है।

विजय कुमार, कनिष्ठ अभियंता, लोक निर्माण विभाग भराडू अनुभाग।

विधानसभा क्षेत्र में एक समान विकास प्राथमिकता रही है। कुछ नेता राजनैतिक द्वेष के चलते तथ्यहीन ब्यानबाजी कर अपना राजनीति चमका रहे हैं इसका जवाब जनता आगामी विधानसभा चुनावों में देगी। क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए प्रदेश भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री से अनेकों सौगातें जोगेंद्रनगरवासियों को दिलाई गई हे।

प्रकाश राणा विधायक जोगेंद्रनगर।


Post a Comment

0 Comments

 कई बार राजनैतिक दुराभावना के चलते राजनीतिज्ञों के रिश्तेदारों को भी करना पड़ता है कठिन परिस्तिथियों का सामना